5 बीएलओ को कार्य में लापरवाही बरतना महंगा पड़ा, स्पष्टीकरण की हुई मांग:- एसडीओ
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
5 बीएलओ के द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरतने और कार्य से अनुपस्थित रहने के क्रम में कार्यवाही की जद में आ गए हैं। यह कार्रवाई बेतिया के बीडियो के प्रतिवेदन पर हुई है।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बेतिया विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की है। जिन बीएलओ से जवाब तलब की गई है,उनमें आदर्श विविध मध्य विद्यालय बेतिया के शिक्षक,मनीष कुमार,शिक्षिका, सीमा कुमारी, सुमन कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं,इसके अलावा राजेंद्र नगर प्राथमिक विद्यालय बेतिया के सुशील कुमार वर्मन भी इसके अंतर्गत आ रहे हैं।
सदर पदाधिकारी,बेतिया ने यह कार्रवाई सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी,बेतिया की ओर से दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। इसमें बताया गया है कि संबंधित बी बीएलओ के द्वारा कार्य नहीं किए जाने से संबंधित मतदान केंद्र में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में काफी परेशानी हुई है,सभी से स्पष्टीकरण का जवाब उचित माध्यम से 24 घंटे का अंदर देने का कहा गया है,उनके द्वारा रखे गए पक्ष संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई करने की बात बताई गई है।