समेकित जांच चौकी डोभी से 198 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार।
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी से 198 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।इस सिलसिले में चालक समेत दो कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया भारती ने बताया कि बीते बुधवार की देर शाम एक वीआईपी चार पहिया वाहन पर लादकर ला रहे 528 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया हैं। बरामद शराब की मात्रा 198 लीटर है।उन्होंने बताया कि इस मामले में दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है,जो पड़ोसी राज्य झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी थाना अंतर्गत पीतीज गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार कारोबारी का नाम मोती महतो (उम्र 24 साल) एवं जसवंत ठाकुर (उम्र 23 साल) हैं। उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में शामिल उत्पाद विभाग के अधिकारियों में निरीक्षक रामप्रित कुमार,प्रमोद कुमार,उत्तम कुमार, विजय कुमार, दिलीप कुमार समेत सैफ बल एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे।