Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:07 AM

केएफडब्ल्यू मिशन टीम जर्मनी ने जयगीर का किया भ्रमण।

- नाबार्ड द्वारा कराये गये कार्यों को टीम ने किया अवलोकतन

रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया,बिहार।

जिले के बाराचट्टी प्रखंड के सूदूरवर्ती क्षेत्र जयगीर मे नाबार्ड व मगध विकास भारती के सहयोग से चलाये जा रहे केएफडब्ल्यू के तहत सीसीए कार्यक्रम को केएफडब्ल्यू मिशन टीम जर्मनी , नाबार्ड मुख्यालय मुम्बई व क्षेत्रीय कार्यालय पटना के पदाधिकारियों के साथ जिले के डीडीएम ने क्षेत्र का भ्रमण कर संस्था के द्वारा कराये गये कार्यों का अवलोकन किये व स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर जानकारी लिया। मिशन टीम के मातथिएस बेचतोलशेइम , श्रवण कुमार विराशिवम, नाबार्ड मुख्यालय मुम्बई से एजीएम एम के ब्रिंदा, प्रबंधक विकास चारमल, केएफडब्ल्यू कंसल्टेंट चेतना नहता, पटना आर ओ से एजीएम अमित कुमार गौतम, केएफडब्ल्यू कंसल्टेंट चन्द्र प्रकाश गुप्ता व डीडीएम उदय कुमार को ग्रामीणों ने फूल व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने गोबरिया गांव आईएफएस मांडल से स्प्रिंकलर के माध्यम से मक्का , गेहूँ, सब्जी की खेती को देखा। इसके बाद वर्मी कम्पोस्ट, वर्मीवाश, अजोला, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम, समेत अन्य कार्यक्रम के द्वारा कराये गये कार्यों को देखा और टीम से सदस्यों ने संस्था के द्वारा करवाये गये कार्यों का सराहना भी किया। ग्रामीण जलछाजन समिति जयगीर के सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को समापन किया गया। इस मौके पर संस्था के मंत्री शिवनंदन प्रसाद, महेश प्रसाद, होरिल कुमार यादव, रामसेवक साव, रंजीत प्रसाद केशरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap