धर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा 15 मार्च 2009 से लगातार कानपुर में तथा 10 जनवरी 2010 से कानपुर देहात में लावारिसों का सम्मान अपने परिजनों की भांति अंतिम संस्कार कराया जाता है उसी क्रम में आज कानपुर नगर फूल बाग में सर्वधर्म सभा के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम काआयोजन धनीराम पैंथर के द्वारा किया गयाl कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार उपस्थित हुए कहां की धनीराम बहुत जो कार्यक्रम करते हैं समाज को जोड़ने के लिए ही करते हैं ऐसी सराहनीय कार्य से जनता में अच्छा संदेश जाता है कानपुर पुलिस कमिश्नरेट भी आपका सहयोग करेगीl सभा में पादरी जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, पादरी सैमुअल सिंह, बबली गौतम, साजिद सर लवली सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहेl