Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:41 AM

हाजीपुर जीत गया तो सीएम बनने से कोई रोक नहीं सकता : तेजस्वी यादव

वीआईपी के मुकेश सहनी,वैशाली से उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला समेत कई नेता रहे मौजूद

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर (वैशाली)हाजीपुर लोक सभा सीट से महागठबंधन को उम्मीदवार शिवचंद्र राम ने आज अपना नामांकन दाखिल कर लिया।इसके बाद हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के भोला राय उच्च विद्यालय शुभई में महागठबंधन के नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया।कार्यक्रम में तेजस्वी यादव भी छपरा में बहन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पहुंचे थे।यहां तेजस्वी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए बोला है कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है।तेजस्वी यादव ने कहा है की मुख्यमंत्री बुजुर्ग हो गए हैं।वह जहां भी रहेंगे हम उनका सम्मान करते हैं और करते रहेंगे।तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला है तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार से 40 में 39 सीट जीता कर बिहार के लोगों ने दिया लेकिन बिहार के साथ सिर्फ धोखा ही मिला।बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं मिला तो प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए नौकरी के बाद भी पूरे नहीं किए गए।तेजस्वी ने कहा कि जब मैंने बिहार में पांच लाख लोगों को नौकरी दी तो देश में एक करोड़ नौकरी क्यों दे सकते हैं।यह सिर्फ इच्छाशक्ति की बात है।तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर भी हमला बोला है।चिराग पासवान ने कहा है की समस्तीपुर में किसको टिकट मिला।जमुई में किसको टिकट मिला। इस बार बाहरी को भगाना है और अपने को हाजीपुर से जीताना है। जो लोग उन्हे गरियाता था।आज उन्हीं के पार्टी के एक मंत्री की बेटी को उन्होंने समस्तीपुर से टिकट दे दिया है।तेजस्वी ने कहा कि आज अगर आप हाजीपुर सीट से शिवचंद जी को जीताते हैं तो आनेवाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता है।तेजस्वी ने कहा कि हाजीपुर लोकसभा के सभी छह सीटों पर राजद की जीत होगी। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा उनका एक ही काम है, मुझे और लालू जी का गाली देना।और उन्होंने कोई काम नहीं किया है।वहीं सभा को संबोधित करते हुए वीआइपी सुप्रीमो मुकेश साहनी का भी हाजीपुर में सभा को संबोधित करते हुए दर्द छलका है।मुकेश साहनी ने कहा है कि आप सभी लोग अपना वोट देकर विधायक को जिताते हैं।भाजपा वाले विधायक को ही खरीद लेते हैं।कार्यक्रम में हाजीपुर लोकसभा के उम्मीदवार शिवचंद्र राम,वैशाली लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला,महुआ के विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन आदि समेत महागठबंधन के सभी नेता,कार्य कर्ता मौजूद थे।वहीं भीषण गर्मी के बावजूद भारी संख्या में आम लोग नेताओं को सुनने के लिए मैदान मे डटे रहे।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap