बेरोजगार युवकों को सऊदी अरब में रोजगार हेतु सुनहरा अवसर,7 मार्च को जॉब कैंप का होगा आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र के प्रांगण में 7 मार्च को जॉब कैंप का आयोजन होगा। लर्निंग स्किल्स लिमिटेड के तत्वाधान में यह आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इच्छुकअभ्यर्थी जॉब कैंप में नियोजन से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी का पासपोर्ट अनिवार्य है, चयनित अभ्यर्थियों का कार्य क्षेत्र सऊदीअरब होगा।
सऊदीअरब में काम करने के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इस जॉब कैंप में कंपनी ने फोरमैन,इलेक्ट्रिकल चार्ज हैंड, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रीशियन, (केवल ग्राइंडिंग टर्मिनेशन) इलेक्ट्रीशियन आदि पद के लिए 167अभ्यर्थियों का चयन करेगी। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह मानदेय सहितअन्य सुविधा प्रदान करेगी,इस संबंध में संवाददाता को लार्केंट स्किल मैनेजमेंट लिमिटेड के मैनेजर, गौरव मिश्रा ने बताया कि सऊदी अरब के लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी बहाल करेगी। चयनित अभ्यर्थी को सऊदीअरब में ही काम करना पड़ेगा, उन्होंने आगे बताया कि पद,योग्यता,उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार प्रसार किया गया है,ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाई जा सके, साथी इन बेरोजगार युवकों को रोजगार देकर उनको स्किलड बनाया जा सके।