एआइएमआइएम पार्टी के जिलाअध्यक्ष के कार्यलय में हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एआइएमआइएम के जिला अध्यक्ष,हाजी नवीउल हक ने अपने जिला कार्यालय,इंदिरा चौक,नया टोला मे पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस वार्ता काआयोजन किया, जिनमें पार्टी के जिलाअध्यक्ष, हाजी नबीउल हक ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का विचारधारा बिल्कुल स्पषट है कि देशभर में सभीअल्पसंख्यक,दलित, महादलित,पिछड़ी जाति को संविधान केअनुसार न्याय दिलाना,भयमुक्त समाज का निर्माण करना है ।
इन्होंनेआगे कहा कि हम अपनी पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत कर,पार्टी के पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद मजबूतअवस्था में जन-जन तक पहुंचाने में,कोई भेदभाव नहीं रखेंगे,समाज में फैली हुई,बुराइयों,कुरीतियों, भ्रांतियां,असहिष्णुता को समाप्त करने का प्रयास करेंगे।देश की बहुत सारी ज्वलंत समस्याओं,महंगाई,बेरोजगारी,कटुता,धार्मिक उन्माद,दुश्मनी, जात-पात का भेदभाव एवं अन्न्याय जैसे समस्याओं के विरोध मेंआवाज बुलंद करेंगे, ताकि सरकार का ध्यान इन बिंदुओं परआकर्षित किया जा सके।जिले में हो रहेअव्यवस्था के विरोध में हमारी पार्टी आवाज उठाएगी,साथ ही जिलावासियों को न्यायमुक्त वातावरण प्रदान करने का प्रयास करेगी ।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फल फूल रहे करप्शन,भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी,शिक्षा,स्वास्थ्य में गिरावट इत्यादि में सुधार करने,समाप्त करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी मतदाता को उनका सही हक दिलाएगी, ताकि मतदाता,मतदान करने के समय निर्भीक होकरअपना मत देकर हमारी पार्टी को जीत दिलाएंगे,जिलाअध्यक्ष ने बताया कि बैरिस्टरअसबुद्दीन ओवैसी जैसा नेता कोई नहीं, जो संविधान को लेकर हमेशा चलते हैं,उनके साथअख्तरुल ईमाम की भी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम ही होगी।इस प्रेस वार्ता में,नूरे सुल्तान,अशफाकअली,निसार अहमद,नौशादआलम, इम्तियाज़ खान,कमरुल्लाह कुरैशी,फिरोजआलम, कमरअब्दुल्लाह,अरशद जमा, अधिवक्ता,सैयद फ़ैज़अहमद अधिवक्ता,राकेश तिवारी,ढेला पासवान,लक्ष्मण पासवान, नसीमअख्तरअंसारी, अधिवक्ता केअलावा शहर के गंगा जमुनी तहजीब के नामचीन हस्तियां,गणमान्य व्यक्ति,पार्टी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। अंत में उन्होंने शायरी का हवाला देते हुए कहा कि,
मैंअकेला ही चला था जानिबे
मंजिल की ओर,राहै रोव में लोग आते गए और कारवां बनता गया।
गिरते हैं सहसवार मौदाने जंग में,वह तीफल क्या गिरे जो घुटने के बल चले।
धन्यवाद ज्ञापन के बाद प्रेस वार्ता का समापन किया गया।