वादी-ए-हुसैन करबला मैदान में होगा सुन्नी इज्तेमा -एसडीआई टीम को सौंपी जिम्मेदारियां, तैयारियों को दिया अंतिम रुप।
-सुन्नी दावते इस्लामी के तृतीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में शामिल होंगे अकीदतमंद।
वसीम अकरम
जयपुर, राजस्थान।
सुन्नी दावत इस्लामी जयपुर की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले एक दिवसीय तृतीय सुन्नी इज्तेमा (अधिवेशन) की तैयारियों को लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया। वादी-ए-हुसैन, करबला मैदान में आयोजित होने वाले इस इज्तेमा की तैयारियों का जिम्मेदारों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इसी सिलसिले में विभिन्न जिम्मेदारों ने शहर व आसपास के इलाकों में विजिट कर लोगों को अधिकाधिक संख्या में इज्तेमा में आने का आह्वान किया। एसडीआई की टीम ने विभिन्न कार्यकर्ताओं की अलग-अलग मीटिंग लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी साहब ने एसडीआई की विभिन्न टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारियां देकर जरूरी हिदायत दी।
कार्यक्रम संयोजक नायाब खान ने बताया कि सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की ओर से एक दिवसीय सुन्नी इज्तेमा (अधिवेशन) 26 अक्टूबर, रविवार को वादी-ए-हुसैन करबला मैदान, जयपुर में सुबह 10 बजे से देर रात 12 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग सेशन होंगे। जिसमें विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। वहीं महिलाओं के बैठने की व्यवस्थाएं अलग से होगी। शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार साहब व कारी एहतराम आलम अजीजी की जेरे सरपरस्ती, हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी साहब की जेरे निगरानी, मौलाना हनीफ खान रिजवी की जेरे कयादत एवं हजरत मौलाना हफीजुल्लाह बख्शी अशरफी की जेरे हिमायत, सैयद सुल्तान उल हुसैन चिश्ती की जेरे सियादत, मौलाना शाकिर अली नूरी मुख्य वक्ता, मुफ्ती निजामुद्दीन मिस्बाही तफहीम मसाइल व खिताब एवं हजरत मौलाना सय्यद अमीनुल कादरी साहब वक्ता के रूप में इज्तेमा (अधिवेशन) में शामिल होंगे।
अधिवेशन में 50 से 60 हजार लोगों के आने की संभावना
कार्यक्रम संयोजक नायाब खान ने बताया कि अधिवेशन में 50 से 60 हजार लोगों के आने की संभावना है। इज्तेमा में मौलाना सलीम अकबरी, हाफिज कारी मोइनुद्दीन रिजवी, हफिज मोहम्मद अमीन रिजवी, हजरत सादिक रिजवी सहित अन्य कई इस्लामिक स्कॉलर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान मुंबई से आए मौलाना मोहम्मद युनुस, हाजी अब्दुल हामीद बैग, सैयद अकील कादरी, कारी अहतराम आलम, अकील नूरी आदि उपस्थित रहे।