नगर के दो जगह पर चाकू बाजी में तीन युवक हुए घायल,अस्पताल में भर्ती।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के इंद्राचौक व संतघाट,गुलाब मेमोरियल कॉलेज के सामने देर रात चाकू बाजी की घटना हुई है। इस घटना में तीन युवक जख्मी हो गए हैं। घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी,श्याम किशोर प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि घायलों में इंदिरा चौक की घटना में, सत्यम कुमार,उम्र 24 वर्ष, रोहित कुमार,उम्र 25 वर्ष, मनोज कुमार गुप्ता के पुत्र विशाल गुप्ता हैं,जबकि संत संतघाट, जीएम कॉलेज के पास हुई चाकू बाजी में चंदन कुमार,उम्र 19 वर्ष जख्मी हुए हैं। दोनों मामलों में अलग अलग बयान दर्ज कर नगर थाने को भेज दिया जाएगा।