उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में शानदार दिक्षांत समारोह आयोजित कर छात्रों को किया गया सम्मानित।
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर/पातेपुर (वैशाली) जिले के पातेपुर प्रखंड स्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में दीक्षांत समारोह, प्रवेशोत्सव, परिणामोत्सव,मतदाता जागरुकता अभियान,शिक्षक अभिभावक गोष्ठी, स्वास्थ,मनोरंजक एवं ज्ञान वर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुखिया उत्तम कुमार,गौतम राम, प्राचार्य डाक्टर मोहम्मद शफिउज्जमां मो अज्जम, बीआरपी मोहम्मद शाहनवाज आलम, निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य डाक्टर जय प्रकाश वर्मा,वरीय शिक्षक डॉक्टर आस मोहम्मद,मिथलेश कुमार चौधरी,डॉक्टर मुंशीलाल मेहता,डॉक्टर रामकिशोर चौधरी , रमेश कुमार,रंजीत कुमार,रजा हुसैन,निशात फातमा, अमीर कुमार, मोहम्मद शर्फुद्दीन,रविशंकर कुमार पासवान, रोहित कुमार,अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार,पूर्व मुखिया अरुण कुमार साह,आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।छात्रों के द्वारा किए प्रस्तुति को देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।कार्यक्रम में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्गों के छात्र छात्राओं को फूल का माला के साथ मेडल पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर भी छात्र छात्राओं के द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य मोहम्मद शफीउज्जमां मोअज्जम ने कहा कि शसक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए लोगों को मतदान करना आवश्यक है।वहीं छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा अनिवार्य है।गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अभिभावकों को भी शिक्षकों एवं छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।अंत में वरीय शिक्षक डॉक्टर आस मोहम्मद ने सभी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।