Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:53 AM

माकूंस इंटरनेशनल प्ले स्कूल का भव्य शुभारंभ।

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

काकादेव राम जानकी मंदिर स्थित माकूंस इंटरनेशनल प्ले स्कूल का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया वही उन्होंने ने बताया कि बच्चों को मनमोहक प्रस्तुति देखकर बहुत अच्छा लगा है वही मुकुंस के पूरे सिस्टम की तारीफ कर सभी नन्हें मुन्ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करी। वही डायरेक्ट ऐश्वर्य अदलखा ने बताया कि हमें बच्चों को किताबी ज्ञान नहीं देना है आपको बता दें कि माकूंस अब 18 राज्यों और 4 देशों में 250 से अधिक प्ले स्कूलों के एक बड़े परिवार में विकसित हो चुके हैं। उत्कृष्टता के प्रति हमारे समर्पण और प्रतिबद्धता ने हमें शिक्षा के क्षेत्र में 30 से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलाए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) का पालन करते हुए और ऐसीएमईएस के सिद्धांतों को शामिल करते हुए,हमारा पाठ्यक्रम बच्चे की संज्ञानात्मक,संवेदी,तार्किक और ध्वन्यात्मक क्षमताओं के पोषण पर केंद्रित है। माकूंस में हम समग्र विकास को बढ़ावा देकर भविष्य को आकार देने में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं। वही भावना अदलखा ने बताया कि जो भी पहले तीस बच्चे एडमिशन लेते है उनको 20% की छूट एवं मार्च तक जो भी अभिभावक बच्चे का एडमिशन करवाते है उनका एनुअल चार्ज व एडमिशन फीस निःशुल्क रहेगी। वही डायरेक्टर कमल सिक्का ने बताया कि स्कूल में बच्चों के भी दिन भर का जो भी रूटीन होगा अभिभावक के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा वहीं बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा गया है वही इस अवसर पर डायरेक्टर कमल सिक्का,ऐश्वर्य अदलखा,भावना अदलखा,रंजना यादव,भावना भट्ट,निर्मला सिंह,नमिता सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap