Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:44 AM

यति नरसिंहानंद सरस्वती पर एनएसए और यूएपीए के तहत कार्रवाई की जाए- मोहम्मद क़मर कुरैशी

पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.) की शान में यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा की गई गुस्ताखी के विरोध में ऑल इंडिया जामियतुल कुरैश ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा। 

सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म से विवादित बयान को तत्काल हटाया जाये-ई.मिन्नत गोरखपुरी

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शान में यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा की गई गुस्ताखी के खिलाफ पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष मो.क़मर कुरैशी (राजू) व युवा कवि/ शायर/ समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गोरखपुर के जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौपा। 

इस अवसर पर मो.क़मर कुरैशी (राजू) ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा जो गुस्ताखी की गई है उससे लाखों करोड़ों मुसलमान के भावनाओं को ठेस पहुंची है इसलिए सरकार यति नरसिंहानंद सरस्वती के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए एनएसए और यूएपीए के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई करें |

वही मिन्नत गोरखपुरी ने संम्बोधित करते हुए कहा कि हम सरकार से यह मांग करते हैं की सोशल मीडिया के जितने भी प्लेटफार्म है वहां से इनके विवादित बयान को तत्काल रूप से हटा दिया जाये |

ताकि जो लाखों करोड़ों मुसलमान के दिलों की भावनाओं को सुन सुन करके तकलीफ हो रही है वह ना हो |

इस अवसर पर कई अन्य संगठन जैसे कौमी एकता कमेटी, नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस मूवमेंट,के सदस्यों ने भी ज्ञापन सौपा|

 इस अवसर पर आल इंडिया जमीयतुल कुरैश गोरखपुर जिला अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, चांद कुरैशी, जीशान कुरैशी, आफताब आलम, मोहम्मद अमन, मौलवी हकीकुल्लाह, हाफिज अब्दुल रऊफ, हाफिज मुजीबुर रहमान,हाफिज कामरान अकमल, हकीम नक्शबंदी, मो.आजम लारी आदि मौजूद रहे |

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap