नारकीय जीवन जीने पर मजबूर वार्ड नंबर 74 हुसैन चौक के लोग।
डॉ. शकील अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
संत झूलेलाल नगर अहमदनगर चक्शा हुसैन वार्ड नंबर 74 हुसैन चौक उचवा की स्थिति बहुत ही दयनीय नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हुसैन चौक के लोग गोरखपुर के 80 वार्डों में विकास की गंगा बह रही है यही एक वार्ड संत झूलेलाल नगर 74 नंबर वार्ड की दशा और बीमारियों के फैलने का डर।
नगर निगम का कोई भी अधिकारी आने को तैयार नहीं निराकरण के लिए कोई भी खड़ा नहीं हो रहा वार्ड वासी मजबूरन अब।
धरना ज्ञापन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जब कोई नहीं सुनेगा तो आंदोलन एक रास्ता है भूख हड़ताल ही एक रास्ता।
पूर्व में हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के बैनर तले शाकिर अली सलमानी अध्यक्ष ने बहुत सारे नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया।
मगर कभी मालवा गिरा के कभी सफाई करके कर्मचारी किनारे हो गए अहमदनगर वासी अभी समस्या से जूझ रहे हैं जल निकासी की समस्या विकराल बनी हुई है