Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:36 AM

समेकित जांच चौकी पर बैरियर गिराने से बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 घायल

तीर्थयात्रियों ने पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया, बिहार

जिले में पुलिस की लापरवाही के कारण एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।गनीमत रही की बस की गति धीमी थी जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। दरअसल यूपी के मेरठ से 100 की संख्या में रहे तीर्थयात्री गंगा सागर की यात्रा पर निकले हुए थे,जो विभिन्न धार्मिक स्थलों पर घूमने के बाद नेपाल से बिहार के गया स्थित विष्णुपद आ रहे थे ।तभी गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर डोभी चेक पोस्ट के समीप पुलिस कर्मियों ने बस को रोकवा कर पर कागजात व परमिट मांगने लगे।जहां चालक व अन्य यात्रियों के द्वारा सभी कागजात को दिखा दिया गया ।जब बस आगे बढ़ने लगी तो ठीक कुछ दूरी पर ही दूसरा चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों के द्वारा परमिट व कागजात मांगने के लिए गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया।जब गाड़ी नहीं रुकी तो पुलिसकर्मियों ने चलती बस के आगे सड़क पर बैरियर गिरा दिया जिस कारण बस बैरियर से टकरा गई ।जिसके कारण एक दर्जन से ज्यादा तीर्थ यात्री घायल हो गये।

यात्रियों ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि कागज दिखाने के बाद भी वे लोग पैसे की डिमांड करने लगे और हम लोगों के साथ काफी बदतमीजी किया गया और जेल भेजने की भी धमकी दिए जाने लगा। यात्रियों का कहना है कि हम लोग गंगासागर यात्रा पर हैं और नेपाल से बिहार के गया जिला स्थित विष्णुपद मंदिर जा रहे थे। हम लोग परमिट लेकर चलते हैं सारी कागजात भी हमारे पास है तो फिर पैसे हम लोग पैसे क्यों दें?

 घटना स्थल पर काफी देर तक तीर्थ यात्री हंगामा करते रहे और वरीय पुलिस अधिकारी की बुलाने की मांग पर अड़े रहे। वहीं घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझा बुझाकर शांत किया गया। यात्रियो अपने गंतव्य स्थल की ओर चले गए। यात्रियों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक्सीडेंट में हमारे एक दर्जन महिला पुरुष घायल हुए, जिसके इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में इलाज कराया गया।

Karunakar Ram Tripathi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap