एसपी सुश्री प्राची सिंह ने पुलिस लाइन में किया ध्वजा-रोहण।
डा० शाह आलम
सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण । पुलिस बल को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाकर स्वतंत्रता दिवस की दी गई शुभकामनाएं । सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित । 15 अगस्त 2024 को 78वें “स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन जनपद सिद्धार्थनगर स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने अपने कार्यालय पर तथा प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण द्वारा सभी थानों एवं पुलिस कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई साथ ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने हेतु समस्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई तथा इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई साथ ही संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने हेतु समस्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई । उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरष्कृत किया गया है।