मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारीयों को रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट ने किया सम्मानित।
गोरखपुर शहर में गंगा जमुनी तहजीब अभी भी कायम है - राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आकिब अंसारी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए गोरखपुर शहर में स्थित थाना राज़घाट के थाना अध्यक्ष, थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक, बसंतपुर चौकी की चौकी प्रभारी, पांडे हाता पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी आदि सम्मानित अधिकारियों को रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट ने अंग वस्त्र और लड्डू खिलाकर मुबारकबाद पेश किया। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आकिब अंसारी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी समाज में प्रचलित सामाजिक सद्भावना के साथ गंगा जमुनी तहजीब को गोरखपुर शहर में कायम रखते हुए अपने उत्तम कार्यों को अंजाम देते हैं इसलिए उनका सम्मान समय समय पर हमारी संस्था अवश्य करेगी । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी ने मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को तहे दिल से मुबारकबाद पेश किया ।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसी अहमद, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद कलीमुल्लाह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मकसूद अली, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शफीक अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यम गहलोत, नूरुल हुदा आदि सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की।