Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:11 AM

लखीमपुर किसान हत्याकांड की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

गुमटी नंबर 5 श्री गुरु गोविंद सिंह चौक पर लखीमपुर किसान हत्याकांड की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा इण्डिया गठबंधन ने संयुक्त रूप से कार्यकम का आयोजन किया जिसमें काफी संख्या में स्थानीय सिक्खों और आम जनता ने अपना रोष व्यक्त कर अपराधी आशीष मिश्रा पुत्र अजय मिश्रा (टैनी) मंत्री भारत सरकार को जल्द से जल्द सजा दिलाये जाने की मांग की।कार्यकम का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता सरदार अवनीश सलूजा ने कहा कि सरकार के ढीले रवैये के कारण हत्या आरोपियों को जमानत मिल गई है, लखीमपुर में हुए इतने बड़े नरसंहार से उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में मोदी-योगी सरकार के प्रति सिक्खों में भारी गुस्सा व्याप्त है, देश में आये दिन सिक्खों पर हमले बढ़ रहे है, श्री सलूजा ने कहा कि जल्द से जल्द शहीद किसान परिवारों को न्याय मिले और हत्यारों की जमानत रद्द कर जेल भेजा जाये जिससे पीड़ित परिवार भयमुक्त रह सके।

इस अवसर पर मुख्य रूप से स० मोकम सिंह, पूर्व विधायक नेकचन्द्र पाण्डेय, कवलजीत सिंह, आलोक मिश्रा, नीरज तिवारी, पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार, स० कुलवन्त सिंह कालरा, स० हरपाल सिंह, स० मनमीत सिंह खालसा, किरन गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, अजय त्रिपाठी, सिद्धार्थ पाण्डेय, स० अमनदीप सिंह, नागेन्द्र यादव स० गोपाल सिंह, दीपेंद्र शर्मा सरदार मनप्रीत सिंह सरदार देवेंद्र सिंह सरदार हरप्रीत सिंह सरदार मनमीत सिंह आदि लोग उपस्थित हुए!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap