Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:46 AM

अवैध रूप से बिना निबंधित झोला छाप डॉक्टर के द्वारा संचालित क्लिनिक में कई महिलाओं की मौत का मामला हुआ उजागर।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा संचालित क्लीनिक एवं नर्सिंग होम में मौत का सिलसिला जारी है।सिविल सर्जन,बेतिया एवं स्थानीय अस्पताल प्रशासन सभी घटना की जानकारी प्रतिदिन प्रतिदिन मिलने के बाद भी मूकदर्शक बना हुआ है। इस लापरवाही,अनसुनी के चलते सारेअवैध,बिना निबंधित, जाली एवं झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक,नर्सिंग होम के संचालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है,साथ ही नित्य दिन महिलाओं की मृत्यु का तांडव बरकरार है। इसी क्रम में, संवाददाता को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि मोहम्मद कलाम नामक व्यक्ति,जो धूम नगर कुर्मी टोला वार्ड नंबर 1थाना नौतन के निवासी बताए गए हैं,उनकी मृतक पुत्री,सलमा खातून जिसकी शादी,बीजबनिया मौला नगर निवासी,असगर आलम से लगभग 15 साल पहले हुई थी।प्रसव के लिए बसवरिया मोहल्ला स्थित, परिवार हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरानऑपरेशन करने में ही उक्त महिला और जन्मी बच्चे की मौत हो गई, उक्तअस्पताल के डॉक्टर नन्हे नमक द्वारा इलाज की गई, इलाज में लापरवाही बरतने, जानकारी के अभाव में इलाज के दौरान ही महिला की मृत्यु हो गई।महिला की मृत्यु उपरांत,क्लीनिक में मृतक के परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा,तोड़फोड़,बवाल काटी गई,साथ ही संचालक और संबंधित डॉक्टर मौका का फायदा उठाकर फरार हो गए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap