अर्जक पद्धति से संपन्न कराया गया वैवाहिक कार्यक्रम।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड के चैनपुर गांव में बीते रात अर्जक संघ के तत्वाधान में अर्जक पद्धति से शादी समारोह का आयोजन किया गया। इस विवाह समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे ।अर्जक संघ के जिलामंत्री सह पत्रकार विनोद विरोधी की अध्यक्षता में आयोजित शादी समारोह में जाने-माने मानववादी विचारक वीरेंद्र कुमार अर्जक ने वर-वधू को प्रतिज्ञापन कराया तथा बाह्य आडंबरों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैदिक रीति से होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों में आम लोग आर्थिक एवं मानसिक शोषण का शिकार होते हैं, वहीं अर्जक संघ कम समय एवं कम खर्चे में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। विदित हो कि जिले के बाराचट्टी के चैनपुर गांव निवासी मोहन दास की सुपुत्री सुप्रिया कुमारी का विवाह झारखंड प्रदेश के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज प्रखंड के मायापुर कला गांव निवासी रामजी दास के पुत्र सागर कुमार के साथ संपन्न कराया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वर-वधू को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। शुभकामनाएं व्यक्त करने वालों में शिक्षक संजीत कुमार ,दिलचंद प्रसाद ,सूरज कुमार दास ,संजय कुमार ,सुमंती देवी ,पिंकी कुमारी, कौशल्या देवी ,बसंती देवी, प्यारी देवी समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।