इंडो नेपाल बॉर्डर से 1.80 करोड मूल्य के चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार।
बेतिया,बिहार।
इंडो नेपाल बॉर्डर से 1.8 करोड रुपए मूल्य का चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को पकड़ा है,इंडो नेपाल बॉर्डर के एसएसबी जवानों ने एक बाइक भी जप्त किया है, पचरौता में असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी ने संवाददाता को बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से पिलर संख्या 428/3 के रास्ते घुमाटांड़ जंगल होते हुए एक तस्कर बाइक से चरस लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है,इसके बाद से त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी जवानों ने भगहा पुलिस से संबंध बनाकर शीतला माई मंदिर के पास नाका लगाया, इस समय जंगल के रास्ते एक बाइक सवार युवक को आते देखा गया तो उसे पड़कर उसकी तलाशी ली गई,तो उसके पास से 1.8 करोड रुपए का चरस बरामद किया गया। संवाददाता को पता चला है कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के परसा जिला अंतर्गत पीड़ारि गांव निवासी,रामाज्ञा रावत का पुत्र,कन्हाई रावत,उम्र 38 वर्ष के रूप में की गई है। तस्कर के बाइक के टंकी के नीचे से वाटरप्रूफ पैकेट में चरस मिला जिसका वजन 9 किलो है, जिसकाअंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 80 लाख रुपया आंका गया है,जब्त चरस बाइक और तस्कर बाल कन्हाई राउत कोअग्रसर कार्रवाई हेतु भांगहा पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले में एनडीपीएसएक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।