Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:22 AM

डीजी शक्ति मिशन के अंतर्गत विश्व शांति निकेतन महाविद्यालय के विद्यार्थियों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया गया।

महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

डीजी शक्ति मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत रुद्रपुर भलूही में स्थित विश्व शांति निकेतन महाविद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि के द्वारा महाविद्यालय की छात्र/छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।

इस वितरण कार्यक्रम के दौरान स्नातक उत्तीर्ण करने वाली एक छात्रा कुमारी दीया जिसकी कद लगभग 1.5 फूट की थी उसको भी अपने हाथ से स्मार्ट फोन देकर उसके जज्बे को सलाम करते हुए उसे बधाई दी।

विद्यालय के प्राचार्य सुरेश चंद्र पांडेय उनके गुरु रहें हैं, उन्होंने बताया कि सबसे अधिक खुशी और सौभाग्य तब होता है जब गुरु से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होता है। सरकार के लाभकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया और विस्तृत चर्चा किया। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ये योजना इसलिए चलाई है क्योंकि अभी भी कुछ परिवार ऐसे हैं जिन्हें आज के दौर में भी इंटरनेट और मोबाइल नहीं मिल पाता है। शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया भर की जानकारी मिल सकेगी लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा यूपी में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लाभकारी सिद्ध होगा। हमारी सरकार ने प्रण लिया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे। 

मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी छात्र इसका प्रयोग, उपयोग और सदुपयोग करें। इसका दुरुपयोग न हो क्योंकि जो तकनीक जितना फायदेमंद होता है उतना ही हानिकारक भी होता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुरेश चंद्र पांडेय, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, अनुज कुमार, इम्तियाज अली, जमील अहमद, प्रवक्ता डॉ0 चंद्रकांत पांडेय, पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष जायसवाल एवं तमाम लोग मौजूद रहें।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap