गवाही देने पर एक युवक को दबंगों ने मारपीट कर किया बुरी तरह से जख्मी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय व्यवहार न्यायालय में एक मुकदम के समर्थन में गवाही देने पर एक युवक्त को दबंगों ने बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया,जिसका इलाज स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल के सुर्जीकल वार्ड में चल रहा है l
घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि शनिचरी थाना क्षेत्रअंतर्गत मिश्रौली चौक के पास घटी है, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है,वहीं घायल युवक की पहचान सीरिसिया थाना क्षेत्रअंतर्गत लक्ष्यपुर कौवाहाँ गांव निवासी हरिद्वार राम के 33 वर्षीय पुत्र महंत राम के रूप में की गई है, जख्मी हालत में परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीच में भर्ती कराया है,जहां उसका इलाज सर्जिकल वार्ड में चल रहा है lसंवाददाता को घटना के बारे में पता चल रहा है कि उस बस्ती निवासी भोला चौधरी,आलोक साह,संतोष शाह, ओमप्रकाश, झमेली शाह रवि चौधरी,दीपू शाह,मुकेश यादव,छोटा यादव सहित नौ लोगों कोआरोपी बनाया गया है,उन्हें बताया कि विगत दिनों मारपीट मामले में गवाही दिया था,जिससे खफा होकर उक्त आरोपियों ने मिश्रौली बाजार चौक के समीप पकड़िया स्कूल के पीछे घेर लिया,और केस में गवाही देने के बाद जाति सूचक गाली देने लगे,साथ ही लोहे के रॉड,लाठी डंडा से पीट कर जख्मी कर दिया l चिकित्सकों ने बताया है कि जख्मी युवक के सिर पर गहरा जख्म है,जिसका इलाज चल रहा है,अस्पताल में भर्ती जख्मी, महंत कुमार ने संवाददाता को बताया कि घटना को लेकर एसटी/एससी थाने में आवेदन दिया गया है l