छठ पर्व,चुनाव को देखते हुए विशेष अभियान में10 बदमाश हुआ गिरफ्तार,गया जेल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
छठ पर्व एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुएविशेष छापेमारीअभियान पुलिस द्वारा चलाया गया,जिसमें 24 घंटे के भीतर पुलिस ने छापेमारी,गाड़ी जांच के दौरान 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस कार्रवाई में 1किलो 850 ग्राम चरस, 1164 लीटर अवैध शराब भी जप्त की गई।जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य चुनावी माहौल में कानून व्यवस्था बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना है।पुलिसअधीक्षक कार्यालय से संवाददाता मिली जानकारी केअनुसार,उत्पाद अधिनियम के तहत चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,यह कार्रवाई जिले में नशा केअवैध कारोबार, तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है।इसके अलावा चार अज्ञात वारंटो का निष्पादन भी किया गया है,इन कार्रवाइयों से पुलिस की चुनावी तैयारी और सक्रियता का स्तर स्पष्ट हो जाता है।
संवाददाता को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार, वाहन जांचअभियान के दौरान पुलिस ने 1लाख 96हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। इस दौरान दो बोलेरो और दो मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई ताकिआवश्यक शराब,नशीले पदार्थ,हथियारों कीआवाजाई पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। पुलिस कप्तान ने वाहन जांच,गस्त,निगरानी तेज करने का भीआदेश दिया है।पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना अपराअर्धिक तत्वों पर कड़ी नजर रखना,शराब तस्करों, गांजा तस्करों, मादक पदार्थ ले जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा चुनाव में धनबल का प्रयोग करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।