Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:49 AM
शिक्षा / Dec 13, 2023

वार्षिक जूनियर स्पोर्ट्स दिवस नवाकृति 2023 का आयोजन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर विद्यालय के क्रीड़ांगन में किया गया।

 स्पोर्ट्स मीट ए टाइम ट्रेवल टूर्नामेंट थीम पर आधारित था।लिट्ल फॉक्स प्रीस्कूल की डायरेक्टर राधिका भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति के साथ समारोह की शोभा बढ़ाई ।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को सम्मान देने के लिए कक्षा 5 के छात्रों ने मार्च पास्ट से की साथ में छात्रों ने सामूहिक नृत्य व विद्यालय गान जोयफुल एसएसडीसियंस की प्रस्तुति दी।ब्लूमिंग बडीज़ ड्रिल के द्वारा नर्सरी के नन्हे छात्रों ने 'वसुदैव कुटुंबकम 'अर्थात सामूहिक परिवार में रहने का संदेश दिया।पी जी के छात्रों ने डक्सएंड डकलिंग्स ,फैमिलीज़ डे आउट व फिटनेस बफ्स प्रतियोगिता का सुंदर प्रदर्शन करके स्वस्थ रहने का परिवार के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश दिया।के जी कक्षा के छात्रों ने अपनी ड्रिल डिस्कनेक्ट टू कनेक्ट के द्वारा फोन से दूर रहने का संदेश दिया।

नर्सरी व केजी के छात्रों की रेस प्रतियोगिता हूपला फन और स्पीडिंग कोंस में छात्रों का प्रदर्शन अति सराहनीय रहा। कक्षा 2 के छात्रों ने 'विसडम वंडर' व कक्षा तीन के छात्रों ने'एडवेंचर एंड इवोल्यूशन' ड्रिल के द्वारा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ने का संदेश दिया।विद्यालय प्रबंधन तंत्र के सदस्यों सुरेंद्र धवन, राजीव सोनी, विनय अजमानी, सुभाष मक्कर, कुंज बिहारी एवं प्रधानाचार्या, शोभा दास व मुख्य अतिथि जी ने प्रथम ,द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
110

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap