होमगार्ड जवान से मारपीट, लूटपाट, छिनतई की हुई घटना...
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय निवासी,गृह रक्षक हरेंद्र कुमार बेतिया से ड्यूटी कर वापस अपने घर मोटर साईकिल से जा रहे थे,इनके साथ मारपीट एवं छिनतई की घटना घटी है।मुफ्फसिल थाना अंतर्गत लालगढ़ पुल के पास एक मोटर साइकिल से 4 व्यक्ति इन्हे पिछाकर मोटर साईकिल आगे लगा कर इनका रास्ता छेक बाईक के नंबर से इनकी पहचान कर इनके साथ मारपीट किया। गृह रक्षक भी अपने बचाव में एक व्यक्ति को पकड़ कर जमीन पर गिरा दिए।इस तरह दोनो पक्षों के बीच हाथापाई एवं उठा पटक होने लगा। इसी क्रम में गृह रक्षक का मोबाइल एवं पर्स गिर गया। जिसे लेकर सभी व्यक्ति भाग गए।इस मामले में गृह रक्षक का ब्यान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिक करवाई की जा रही है। घटना की सूक्ष्मता से जांच करते हुए लूट अथवा आपसी विवाद के संदर्भ में अनुसंधान जारी है।