जिला प्रशासन ने जिला के 52 वें स्थापना दिवस पर जिलावासियों को दी बधाई।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला प्रशासन ने इस जिला के 52वीं स्थापना दिवस पर, जिला वासियों को बधाई देते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 8 नवंबर को जिला का स्थापना दिवस होता है,इसी क्रम में, जिला प्रशासन के द्वारा संवाददाता को बताया गया कि 08नवंबर 1972 को बेतिया,चम्पारण से अलग होकर नया जिला पश्चिम चम्पारण बनाया गया था। नया जिला बनने से दो चम्पारणअस्तित्व में आ गया। एक पूर्वी चम्पारण और एक पश्चिम चम्पारण बना। पश्चिम चम्पारण का 52वां स्थापना दिवस है। इसके भौगोलिक स्थिति को दर्शाते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि पश्चिम चम्पारण में 18 प्रखंड और तीन अनुमंडल (बगहा,बेतिया नरकटियागंज) हैं।जिले की आबादी लगभग 39 लाख है, जहां लगभग 1483 गांव है। जिला के क्षेत्रफल 5228sq किमी है,जो यह बिहार का सबसे बड़ा जिला बनाता है।
जिला प्रशासन ने जिला के 50वीं स्थापना दिवस पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया था, इस अवसर पर जिला के सभी गनमैन नेता दोनों सांसद,नव विधायकगण, विधान पार्षद,नगर निगम के मेयर,नगर पंचायत,नगर परिषद के सदस्य के अलावा
जिले के निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर के जिला प्रशासन के पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,जिला पुलिस कप्तान,आरक्षी उपमहानिरीक्षक के अलावा जिला के सभी पत्रकार, समाजसेवी,गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर पूरे समाहरणालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था,जिसमें विभिन्न स्तर के कलाकार ने अपनाअपना जलवा दिखाया। कई तरह के आकर्षक एवं मनमोहक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, उपस्थित सभी ग्रामीण व्यक्तियों ने इस अवसर का खूब मजा उठाया,जिला का 50वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम अपने आप में एक अनूठा मिसाल बन गया।