Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:48 AM
शिक्षा / Oct 29, 2025

छात्र छात्राओं के उन्नयन विकास के लिए कूबां पी जी कालेज मे संगोष्ठी का किया गया आयोजन।

भारत समाचार न्यूज एजेंसी

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश।

कूबां पी जी कालेज दरियापुर ,नेवादा आजमगढ़ उ०प्र० के प्राचार्य प्रोफेसर अभिमन्यु यादव द्वारा छात्र छात्राओं के उन्नयन विकास के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया ।जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर यादव ने की। जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय, हावर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका में कार्यरत हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक पाण्डेय, प्राचार्य, पंडित भृगु नाथ चतुर्वेदी कालेज आफ लाॅ बड़हलगंज गोरखपुर हैं। अपने संबोधन में कालेज के प्राचार्य ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत व अभिवादन किया। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय द्वारा तमाम ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।जिसकी कड़ी में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। छात्र -छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि साइंस के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने व स्कील डेवलपमेंट में तमाम ऐसे अवसर हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर भी छात्र- छात्राएं अपनी प्रतिभाओं का विकास करके जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। छात्रों के द्वारा पूछे गए अपने तमाम प्रश्नों के उत्तर डॉ अखिलेश कुमार पाण्डेय ने दिया। जो उन्हें आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध हो सके। डॉ अभिषेक पाण्डेय, ने बताया कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें उचित मार्गदर्शन और वातावरण मिले, तो वे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। जिसका उदाहरण खुद प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय हैं।महाविद्यालय के प्रोफेसर देवेन्द्र प्रताप सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर दिग्विजय सिंह, डॉ शशिभूषण तिवारी, डॉ दीपक बर्मा,डॉ संतोष उपाध्याय, डॉ विवेक सिंह, डॉ संगम,श्री सुशील कुमार पाण्डेय, डॉ सुरेन्द्र पाण्डेय, डॉ पंकज सिंह, डॉ यशपाल सिंह,डॉ राजन पाण्डेय जी ने अपने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ राणा प्रताप सिंह ने किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap