हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हैं मुजफ्फरपुर जिला-अर्जुन राम वरिष्ट
ब्यूरो चीफ अंजुम शाहlब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार
गंगा जमुनी का मिसाल है मुजफ्फरपुर शहर । सुरेश कुमार शर्मा पूर्व मंत्री बिहार
दाता कमल शाह के मजार पर बिहार सरकार के पूर्व नगर विकासमंत्री एवं आवास बिहार सरकार माननीय सुरेश कुमार शर्मा जी एवं पूर्व प्रत्याशी सकरा विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी अर्जुन राम जी सहित दर्जनों लोगों के साथ मुजफ्फरपुर स्थित द।ता कम्बल शाह के मजार पर संयुक्त नेतृत्व मे चादर ओढ़कर एवं आप सबके लिए अमन चैन सुख समृद्धि के लिए दुआ मांगा इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।