बेतिया नगर निगम में 5 अप्रैल से अतिक्रमण हटाओ अभियान होगा शुरू:-नगर आयुक्त
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया नगर निगम आयुक्त,शंभू कुमार ने इंडिया खबर संवाददाता को जानकारी दी है कि बेतिया नगर निगम अंतर्गत शहर में 3 स्थानों से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में सदर एसडीएम बेतिया को पत्र लिखकर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है,जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया जाएगा उनमें इमली चौक से भोला एमपी चौक तक, सर्किट हाउस केआर स्कूल होते हुए परबतिया टोला कोहड़ा नदी के किनारे तक,साथ ही भोला एमपी चौक से आलोक भारती चौक होते हुए मीना बाजार सब्जी मंडी तक, अतिक्रमण हटाया जाना है।पूर्व से अतिक्रमणकारियों को खुद से अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई है,लेकिन इस दिशा में किसी ने अतिक्रमण हटाने में दिलचस्पी नहीं ली है,अपने से नहीं हटाएंगे तो बेतिया नगर निगम अपने कर्मी एवं संसाधन से हटाने के लिए कीमत वसूल करेगा।