Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:33 AM

समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी ने सिपाही पंकज कुमार को न्याय देने की मांग की।

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम राव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डॉक्टर अनुज सरकारी के हास्पिटल पर पंकज कुमार नामक सिपाही निवासी खलीलाबाद, संतकबीरनगर अपने पत्नी और बच्चों के साथ इलाज कराने गये थे। उनके पेट में कुछ परेशानी थी जिससे डॉक्टर ने उन्हें अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए कहा था. उन्होंने अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए उसका रेट पूछ रहे थे उनके स्टाफ द्वारा बताया गया कि अल्ट्रासाउण्ड का शुल्क 1100 रूपये लगता है। पंकज सिपाही ने कहा कि खलीलाबाद में तो 800/- रू० ही लगता है। इतने में उनके स्टाफ के लोगों ने पंकज सिपाही को गाली देने लगे। विरोध करने पर पंकज सिपाही को बर्बरता पूर्वक पीटा गया। पंकज कुमार सिपाही की पत्नी अदिति और छोटा बच्चा उन लोगों के सामने गिडगिडाते रहे कि अब छोड़ दीजिए रहने दीजिए किन्तु उनके लोग लगातार पीटते रहे। इसलिए हम ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि पंकज सिपाही को उचित न्याय दिया जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएं।इस अवसर पर घनश्याम राव, दिवाकर गुप्त, प्रशान्त कुमार, श्रवण कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap