समाजवादी युवजन सभा ने चलाया छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
समाजवादी युवजन सभा महानगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने क़िदवई नगर विधानसभा में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान नौबस्ता चौराहे पर चलाया और बताया वंचित शोषित पीड़ितों के मसीहा जननायक अखिलेश यादव के आवाहन पर ये अभियान लगातार चल रहा है।पीडीए समाज को जोड़ने की विचारधारा है,समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मदद करने का जरिया पीडीए है जिसको समाजवादी पार्टी लगातार आगे बढाने का काम कर रही है।प्रभारी दिलीप कृष्ना द्वारा अभियान में 128 लोगों ने सदस्य्ता ग्रहण की सभी ने 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में फ़ज़ल महमूद,मिंटू यादव, बंटी सेंगर,ओम प्रकाश मिश्रा,वीरसेन यादव,मयंक मिश्रा,अजय श्रीवास्तव,रोहित राज राजपूत,अनुराग पांडे,अभय मिश्रा,मुकेश दीक्षित,विनोद यादव,शनि सागर,सुनील यादव,सुशील यादव'पिंकी',सत्यम यादव,गौतम निगम,हिमांशु तिवारी,सत्यम पांडे,गोलू ठाकुर,आलोक यादव,दीपशिखा सिंह, दीपक यादव,कृपा शंकर त्रिवेदी,सुधीर त्रिवेदी,संतोष यादव,संतोष पांडेय, सलमान शेख मंसूरी, केके मिश्रा,दीपा यादव, सुशील यादव,नीरज गुप्ता,श्याम बाजपेई,नीरज तिवारी,तुषार श्रीवास्तव,प्रभात आर्या,रेशु यादव,आशुतोष बाजपेई,अमित यादव, हिमांशु यादव, सोनू विश्वकर्मा,सोनू यादव, मुकुंद साहू,आशीष तिवारी,विशाल शर्मा,शिवम जायसवाल,अंकित ठाकुर,रामजी सविता,शिवम खन्ना आदि रहे!