उद्योग लगाने के लिए युवाओं को मिला एक और मौका
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार योजना से जुड़ने के लिए सरकार ने युवाओं को रोजगार शुरू करने हेतु ₹ 2 लाख का सहायता राशि दे रही है।जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक,रोहित राज ने संवाददाता को बताया कि बिहार मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहतऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है,जो 5 मार्च तक जारी रहेगा।आवेदनों का सत्यापन के बाद युवाओं को इस योजना से राशि तीन किस्तों में उपलब्ध करा दी जाएगी।इसके पूर्व मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना केअंतर्गत 1574 लाभार्थियों ने अपने अपने उद्योग को शुरू कर दिए हैं,उन्हें विभाग कीओर से प्रशिक्षण सहित समय-समय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। रोजगार शुरू करने हेतु तीन किस्तों में राशि दी जाएगी।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन ₹2 हजार के हिसाब से राशि दी जाएगी।