Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:50 AM
अपराध / May 25, 2025

तेज रफ्तार पिकअप ने बारात से लौट रहे दूल्हा दुल्हन की गाड़ी को मारी टक्कर।

6 लोग हुए घायल,खुशी ग़म में बदली।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

प्रातःकाल के समय एक तेज रफ्तार पिकअप ने बारात से लौट रही दूल्हा दुल्हन की गाड़ी में जबर्दस्त टक्कर मारी,जिससे दूल्हा दुल्हन उसके संबंधी 6 लोग बुरी तरह

से घायल योग्य हैं। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के NH727 पर जोकटिया चौक के पास घाटी है,हादसे में दूल्हा दुल्हन सहित 6 लोग घायल हो गए, इसकी खबर लगते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई।हादसे में दूल्हा,रूपम कुमार का पैर टूट गया, जबकि दुल्हन सोनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, हादसे में दूल्हा का भाई,उपेंद्र कुमार,दूल्हे का बहनोई,रोहित कुमार और ड्राइवर लवकुश कुमार और एक अन्य अभिषेक भी गंभीर रूप से घायल हो गए,सभी को स्थानीय लोगों,पुलिस की मदद से जीएमसीएच इलाज हेतु पहुंचाया गया,जहां सभी का इलाज चल रहा है। मझौलिया थानाअध्यक्ष, विश्व मोहन चौधरी ने संवाददाता को बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची,पहले घायलों के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया,फिर मौके से दूल्हे की गाड़ी और पिकअप वैन जप्त कर ली गई हालांकि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।थाना अध्यक्ष ने संवाददाता कोआगे बताया कि अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिलती है,जैसे हीआवेदन मिलेगा, कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,कुछ घंटे पहले यहां पर ढोल नगाड़े बज रहे थे,वहीं अभी अस्पताल के बिस्तर पर लोगों का रोना धोना लगा हुआ है,इस घटना से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
26

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap