Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:04 PM

पवित्र माहे रमजानआज से हो गया शुरू,खरीदारी हेतु बाजारों मेंअपार भीड़ के साथ रौनक।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना,रमजान आज से शुरू हो गया,यह महीना इबादत का महीना कहलाता है,इस महीने में मुस्लिम समुदाय के महिला, पुरुष,बच्चे रोजा रखने के साथ साथ सभी प्रकार के इबादत में लगे रहते हैं। यह महीना इसलिए पवित्र कहलाता है कि इस महीने में रोजादारों को हर प्रकार के बुराइयों से बचना रहता है,रोजा रखकर रोजादारों को गाली गलौज, मारपीट,चुगली,झूठ,चोरी, दगाबाजी,गीबत जैसे सभी बुराइयों एवं गुनाहों से बचाना पड़ता है। इस महीने में मुस्लिम धर्मलंबियों रोजा रखने के लिए सेहरी खाकर रोजा रखेंगे,फिर शाम के वक्त सूरज के डूबने के बाद इफ्तार करेंगे,यह प्रक्रम 30 दिन तक चलता रहेगा।

मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान की तैयारी हेतु बाजारों सेअपनीआवश्यकता के समान खरीदने के लिए बाजारों में अपार भीड़ लगाए हुए हैं।

रमजान के सामानों में इफ्तार और सेहरी के लिए खरीदारी में लोग लगे हुए हैं।इफ्तार के लिए चना,चना दाल,मसूर दाल,बेसन,मूंग,पापड़,चिप्स, मैदा,सुजी,रिफाइन,सरसों तेल, घी,खजूर,सेवई,शरबत के खरीदारी कर रहे हैं। खजूर की मांग बहुत ज्यादा हो रही है। इसी से इफ्तार की शुरुआत होती है,इसलिए इसकी मांग बहुत है।संवाददाता ने दुकानदारों से बातचीत की तो दुकानदार,फरीदअख्तर, जमालअख्तर,अनीशअहमद ने बताया कि ब्रांडी,अजवा,फर्द रॉयल पाम,कीमिया,मरियम आदि खजूर की मांग बहुत ही ज्यादा हो रही है। हर मुस्लिम परिवारअपने बजट के मुताबिक खजूर खरीदने हैं। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के शरबत,रूहअफजा भी हर मुसलमान परिवार खरीदता है, यह पूरा महीना इबादत वाला महीना है।रमजान के रात्रि में विशेष नमाज तरावीह पढ़ी जाती है,जो पवित्र कुरान से सुनी जाती है।यह नमाज रात्रि के समय सभी मस्जिद में शुरू हो जाएगा,यह नमाज रात्रि के समय पढ़ी जाती है,जो पूरे एक महीना चलती है। रोजगार दिन भर में पांच दफा नमाज अदा करते हैं इसकेअलावा बहुत सारे इबादत करते हैं, जिसमें नफिल,सुन्नत,तस्बीह, कुरान की तिलावतअल्लाह का जिक्र, तौबा,अस्तगफर वगैरा करते रहते हैं,पवित्र रमजान के दिनों में रोजादारों के लिए पांचो वक्त की नमाजअदा करना जरूरी होता है।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap