नहीं रहीं 95 वर्षीय रमणी देवी।
ब्यूरो चीफ़ विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जाने-माने अवकाश प्राप्त शिक्षक दिवंगत अगनु महतोकी धर्मपत्नी रमणी देवी का निधन देर रात 10:30 बजे के करीब हो गया है। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कुरमावां गांव निवासी रमणी देवी करीब 95 वर्ष की थी। देर रात इस आशय की जानकारी देते हुए छोटे पुत्र सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रातः नौ बजे नीलाजन नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि इनके दो पुत्र व चार पुत्रियां समेत अनेक नाती पोतों से भरा पूरा परिवार रहा है। इनमें एक बड़े पुत्र नंदकिशोर प्रसाद व एक पुत्री पूर्व में ही दिवंगत हो चुकी है। वे सरल व मृदुभाषी स्वभाव की थी। इनके संगे संबंधों में कई सरकारी व गैर सरकारी सेवा में मौजूद हैं। वर्तमान में इनकी एक छोटी बेटी गीता देवी, नाती आलोक कुमार शिक्षक भी है तथा दिवंगत रमणी देवी इलाके के जाने-माने पत्रकार विनोद विरोधी की बड़ी चाची थी। इनके निधन पर अनेक लोगों ने गहरा दुख जताया है और शोक प्रकट किया है। शोक प्रकट करने वालों में इनके सबसे छोटे देवर बाल गोविंद प्रसाद, दामाद राजू रंजन वर्मा ,सुरेंद्र प्रसाद, पुत्रवधू सुमित्रा देवी एवं लक्ष्मी देवी, भतीजे राजदेव प्रसाद, अनंत प्रसाद, पूर्व मुखिया राजू दास, सरपंच गिरजा पासवान, राजद नेता प्रमोद कुमार यादव, गोकुल प्रसाद, गुलाबचंद प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद, शिक्षिका शकुन्तला कुमारी, यूटूबर अक्षय कुमार समेत अनेक लोग शामिल हैं।