दिव्यांग बच्चों के नामांकन को लेकर जागरूकताअभियान चला।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी के सहयोग से विभिन्न विद्यालयों में दिव्यांगों के नामांकन हेतु जागरुकताअभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम के उद्देश्य को सीबीआर समन्वयक,अमित कुमार ने विस्तारपूर्वक विद्यालय के बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सहयोग से विद्यालय के बच्चों के जरिए गांव के हर घर तक दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशीलता पहुंचेगी,साथ ही दिव्यांग बच्चों का विद्यालय में नामांकन बढ़ेगा और जब दिव्यांग बच्चे समान्य बच्चो के साथ शिक्षा,खेल या सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तो सरकार की योजना का लाभ भी उठायेंगे,जिससे दिव्यांग बच्चों का आत्म विश्वास और दिव्यांगता में सुधार की संभावना बढ़ जायेगी।
इस कार्यक्रम के तहत् बच्चो ने सीटी बजाकर,झुनझुना बजाकर, बलून,ड्रम बजाकर,ताली बजा कर,हस्ताझर करके,पैंपलेट वितरण कर तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को जागरूक करने का कार्य किया।
इस कार्यक्रम में,सीबीआर समन्वयक,अमित कुमार,अर्चना कुमारी,कामेश्वर कुमार,सरोज कुमारी,अमित,मुकुल कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।