रेलवे फाटक पर मिला शव,फैली सनसनी।
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर / सहदेई बुजुर्ग (वैशाली) हाजीपुर- बछवाड़ा रेलखंड के सहदेइ बुजुर्ग रेलवे फाटक 32 और 33 के बीच एक युवक का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए।लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं जीआरपी को दी।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को शव सौंप दिया गया। मृतक की पहचान पटना जिला के दीदारगंज धर्मशाला निवासी महेश राय के पुत्र अर्जुन राय बताया गया है।आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है।घटना के संबंध में मृतक के स्वजन ने बताया कि वह पटना से ट्रेन से निकले थे।वह सहदेई बुजुर्ग रेलवे फाटक के पास क्षत विक्षत अवस्था में शव पड़ा मिला है।उन्होंने कहा कि वह ट्रेन से गिरकर कट गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शादी हो चुकी थी। दो पुत्र एवं दो पुत्री है।