बिजली करंट के चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बिजली करंट के चपेट मेंआने से एक युवक की मौत हो गई है घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि युवक सपरिवार त्रिवेणीधाम जाने की तैयारी में था, घर से बाहर निकलने पर घर के दरवाजा पर आइसक्रीम रिक्शा लगा हुआ था,जिसमें करंट था, अचानक उसकी हाथ आइसक्रीम रिक्शा पर पड़ गई, जिसके कारण वह करंट के चपेट में आ गया और वहीं पर गिर गया उसको बचाने के लिए उसके पिता और भाई आए, वह लोग भी करंट के चपेट में आ गए,बड़ी मुश्किल से उन लोगों को बचाया जा सका, मगर बुरी तरह घायल हो गए थे, उन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। संवाददाताओं का घटना के बारे में पता चला है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरगजवा गांव की बताई गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाअध्यक्ष,सपना रानी ने संवाददाता को बताया कि बरगजवा गांव निवासी, शिवनारायण शाह के 26 वर्षीय पुत्र,अरविंद कुमार के रूप में की गई है जबकि घायलों में शिव नारायण साह प्रमोद कुमार है,पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,जिससे पूछताछ चल रही है।मृतक की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी,उसके तीन लड़के,लड़कियां हैं।