इंडिया गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने किया जनसंपर्क।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर, उत्तर प्रदेश।
कांग्रेस समाजवादी पार्टी आम आदमी पार्टी गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने वार्ड 32 पूर्व पार्षद प्रत्याशी सरवन गौतम के नेतृत्व संगीत टॉकीज मस्जिद के पास से जनसंपर्क प्रारंभ हुआ धुलली मुलली का हाता, देवी दिन का हाता, मदन वाला हाता, टेंडरी वाला हाता भननना पुरवा, इत्यादि क्षेत्रों में ढोल ताशा के साथ जनसंपर्क कियाl जनसंपर्क के दौरान बड़े बुजुर्ग महिलाओं ने फूल माला पहनकर स्वागत कियाl जनसंपर्क के दौरान प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी के आशीष चौबे अपने समर्थकों के साथ पहुंचेl पूर्व पार्षद प्रत्याशी सरवन गौतम ने कहा कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी संविधान को खत्म करने वाले लोगों के खिलाफ आलोक मिश्रा को गठबंधन प्रत्याशी चुना गया है जनता ने क्षेत्र में प्रत्याशी को पूरा सम्मान देकर कर आया है जीत निश्चित हैl इस अवसर पर प्रदेश सचिव आशीष चौबे, वार्ड 32 पूर्व पार्षद प्रत्याशी सरवन गौतम, अजय शर्मा अरविंद यादव सुमन अनीता रिंकू सिंह कमलजीत मौजूद हैl