नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।
-ए. एच.एग्री. इंटर कॉलेज, उजियार दुधारा चल रहे समर कैंप के 14वें दिन विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।
सेमरियावां, संतकबीर नगर उत्तर प्रदेश।
ए.एच.एग्री.इंटर कॉलेज, उजियार दुधारा में चल रहे समर कैंप के 14वें दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। थिएटर गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत। पौष्टिक आहार गतिविधि के अंतर्गत बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर भोजन लेने की सलाह दी गई और फास्ट फूड से बचने व हानिकारक खाद्य वस्तुओं के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई।
समर कैंप के प्रभारी शिक्षक ज़ुबैर अहमद की निगरानी में बच्चों ने व्यायाम किया। उन्होंने बच्चों को योग के विभिन्न आसन सिखाए। इसके बाद बच्चों ने विभिन्न सामाजिक समस्याओं जैसे पर्यावरण प्रदूषण, दहेज प्रथा, बाल विवाह और नशामुक्ति विषयों पर नुक्कड़ नाटक का शानदार प्रदर्शन कर इन समस्याओं को दूर करने के लिए लोगों को संदेश दिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और अभिनय कौशल से सभी का ध्यान खींचा।
प्रतिभागी छात्रा शाहीना और उनके साथियों के समूह ने पर्यावरण संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें प्लास्टिक का उसे न करने और पौधे लगाने का का संदेश दिया गया। जेडा और उनकी साथियों ने लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने की अपील की। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।
इसके बाद पौष्टिक आहार विषय पर आधारित गतिविधि में प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पोषक तत्वों से भरपूर और संतुलित आहार न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक है। बच्चों को स्थानीय और मौसमी खाद्य पदार्थों के लाभ भी बताए गए।
समर कैंप के नोडल शिक्षक कमरे आलम सिद्दीकी ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि यह कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक अनूठा मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी सीख रहे हैं।
इस दौरान प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी, शिक्षक मोहम्मद शाहिद, परवेज अख्तर, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद आदि मौजूद रहे।