आठ माह बाद भीं ट्रेन का परिचालन नहीं होना दुखद।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले के भिखनाठोड़ी रेल खंड पर विगत 8 वर्षों से ट्रेन का परिचालन नहीं होना स्थानीय लोगों के लिए दुख भरी घटना है। स्थानीय लोग 8 वर्षों से रेल देखने को तरस रहे हैं, जब के नगरिया गन से अमोलवा तक को रेल दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है,मगर अभी इस रेलखंड पर गाड़ी का चलना 8 महीना पहले बनने के बाद भी नहीं शुरू हो सका है, जबकि रेल परिचालन के लिए रेलवे विभाग के द्वारा सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं फिर भी इस रेलखंड पर ट्रेन काआवागमन नहीं हो रहा है,जिससे इस क्षेत्र के लोगों को अन्य सवारी के माध्यम से दुगना पैसा देकर प्रखंड कार्यालय औरअनुमंडल कार्यालय जाना पड़ रहा है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी, वीरेंद्र कुमार ने संवाददाता को बचाया कि रेलवे के द्वारा कुछ काम बाकी रह गया है जिसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा काम पूरा होने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा,जिससे इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों को यात्रा करने में कम पैसे,कम समय में पहुंच जाएंगे।