Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:26 AM

होम्योपैथिक के जनक डॉक्टर सैमुएल हनीमैन का 269 वा जन्मदिवस समारोह हुआ आयोजित।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

नगर के हरिबाटिका का चौक स्थित,अवधेश प्रसाद मेमोरियल क्लिनिक में होम्योपैथिक के जनक,डॉक्टर सैमुएल हनीमैन का 269वां जन्मदिवस,ऑर्गेनाइजेशन फॉर होम्यो मिशन के बैनर तले धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सकों ने सैमुएल हनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इस कार्यक्रम में, ओएचएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष,डॉ संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहां कि होम्योपैथिक जनमानस के लिए उपयोगी है,क्योंकि इसमें सभी रोगों के चिकित्सा बहुत ही सरल,सुगम तरीके से हो सकती है,होम्योपैथिक के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।  साथ ही, जिला अध्यक्ष,डॉ घनश्याम ने कहा कि होम्योपैथिक,एलोपैथिक की तरह बहुत तेजी से सभी रोगों की चिकित्सा करती है,ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि होम्योपैथिक में धीरे-धीरे इलाज होता है,यह सिर्फ केवल मिथ्या बातें हैं। उन्होंने आगे कहा की होम्योपैथिक दवाओं के लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए 

डॉ सत्यम कुमार ने कहा कि होम्योपैथिक बहुत ही उपयोगी चिकित्सा पद्धति है,जिसमें सभी लोगों का इलाज संभव है इस दौरान संगठन से जुड़े जिले के दर्जनों चिकित्सकों ने होम्योपैथिक के पक्ष में बहुत लोगों ने अपने-अपने विचार रखें,साथ ही सभी ने आम जनमानस से होम्योपैथिक को अपनाने की अपील की,सभी ने कहा कि होम्योपैथिक दवा की कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है,सभी को इसेअपनाना चाहिए,अपने सभी लोगों की चिकित्सा होम्योपैथिक पद्धति से करना चाहिए। कार्यक्रम में सचिव डॉक्टर के के प्रसाद, डॉक्टर संतोष कुमार,डॉ चंदन कुमार, डॉक्टर संतोष कुमार शर्मा,डीपी मिश्र,डॉ इंद्रासन शाह,डॉक्टर बद्री नारायण शाह मनोज कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार गुप्ता,विनय भारत की उपस्थिति सराहनीय रही।

Karunakar Ram Tripathi
70

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap