पंच कुंडीय अद्वैत शिव शक्ति महायज्ञ एवं हनुमान जन्मोत्सव समारोह 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड, बलिया।
पंच कुंडीय अद्वैत शिव शक्ति महायज्ञ एवं हनुमान जन्मोत्सव समारोह आगामी 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सर्वेश्वर मानस मंदिर चौकियां मोड़ (बेल्थरा रोड) के प्रांगण में आयोजित किया गया है। जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। सर्वेश्वर मानस मंदिर चौकियां के अध्यक्ष अशोक गुप्ता द्वारा दी गई सूचना के अनुसार आगामी 15 अप्रैल को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा के साथ पंचकुंडीय अद्वैत शिव शक्ति महायज्ञ की शुरुआत होगी। 16 अप्रैल को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, देवी पूजन एवं अरणीमंचन द्वारा अग्नि स्थापना एवं यज्ञ की आरती होगी। आगामी 17 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रतिदिन बेदी पूजन, हवन एवं आरती का आयोजन होगा एवं आगामी 23 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण करने का आयोजन आयोजित है। इसके अलावा प्रतिदिन पूज्य गुरुदेव स्वामी ईश्वर दास जी ब्रह्मचारी (मौनी बाबा) के दर्शन एवं धर्मोपदेश सुलभ रहेंगे। प्रतिदिन सायं 5 बजे से 8 बजे रात्रि तक पंडित प्रवीण कृष्ण जी महाराज (वृंदावन धाम) के श्रीमुख से शिव पुराण कथा सत्संग एवं प्रवचन आयोजित होगा। आगामी 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक गंगा आरती प्रातः 5:30 बजे एवं सायं 6:00 बजे आयोजित होगा। यह संपूर्ण आयोजन जगद्गुरु शकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज के निर्देशन में संपन्न होगा, साथ ही उनके उपदेश आगामी 19 तथा 20 अप्रैल की शाम सुलभ होगा।