चौथी पुण्य तिथि पर याद किए गए पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामसुरेश चौधरी।
हाजीपुर/जन्दाहा (वैशाली)
प्रखंड के चांदसराय पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामसुरेश चौधरी का पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित हुआ।सबसे पहले उनके स्मारक मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश चौधरी एवं संचालन मुकेश कुमार चौधरी ने किया।मौके पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने पुर्व मुखिया स्वर्गीय रामसुरेश चौधरी के किये समाजिक क्रियाकलाप के बारे मे विस्तार से बताया। वे पहली बार भाकपा के टिकट पर जन्दाहा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें।उसके बाद 2001 में मुखिया बने वही 2006 में महिसौर के पंचायत समिति सदस्य भी बने।वे हमेशा समाज कल्याण को लेकर तत्पर रहते थे। उन्हें बच्चे-बुजुर्ग सभी से काफी लगाव रहता था।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उनके भाई उपेन्द्र चौधरी ने दिया।मौके पर उनके भाई सकिंदर चौधरी,सुरेन्द्र चौधरी,नागेन्द्र चौधरी,शिवकुमार चौधरी, पुत्र दिनेश चौधरी,अमरेश चौधरी,पौत्र प्रकाश कुमार चौधरी के अलावा उपसरपंच पप्पु ठाकुर,रंजीत चौधरी, उदय मोहन,उत्तम ठाकुर,प्रमोद चौधरी,गणेशी चौधरी,समीर यादव,महेंद्र ठाकुर,मनीष कुमार,रामनरेश ठाकुर,चंदेश्वर चौधरी,शंभु राय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।