Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:14 AM

चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का नैक टीम राजभवन से मिले निर्देशों का करेंगे अनुपालन।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बलिया।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के नैक टीम ने राजभवन, लख़नऊ में माननीय राज्यपाल /कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल के समक्ष नैक के सभी सात क्राईटेरिया की प्रस्तुति दी।

इस प्रस्तुति में माननीय राज्यपाल महोदया ने सभी समन्यवक को दिशा निर्देश दिया और कहा कि अभी और इस दिशा में सुव्यवस्थित कार्य करने की जरूरत है। इस संदर्भ में कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय सभागार में माननीया के निर्देश के अनुपालन में समीक्षा बैठक की। कुलपति ने कहा कि नैक के सभी क्राईटेरिया के समन्यवक राजभवन से मिले निर्देशों का अनुपालन करेंगे। इस दिशा में हमें अथक परिश्रम की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक आपस में समन्यव स्थापित करके अपने -अपने क्राईटेरिया की कमियों को यथाशीघ्र पूर्ण करेंगे। नैक भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता का आकलन करने हेतु एक स्वायत्त निकाय है। नैक विश्वविद्यालय एवं कालेज शिक्षा के मूल्यांकन के लिए पाठ्यक्रम, संकाय, बुनियादी ढाँचे, अनुसंधान और वित्तीय कल्याण आदि मापदंडों के आधार पर A++ से लेकर C तक के ग्रेड प्रदान करता है। कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग की दिशा में सभी शिक्षको को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय अपने नैक में जाने से पूर्व अपनी सभी तैयारियों को पूर्ण करने को प्रतिबद्ध है। सभी समन्यवक ने अपने- अपने सुझावों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वसन दिया। 

इस मीटिंग मे बिन्दुवार गहन समीक्षा हुई और कुलपति द्वारा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक निदेशक, डॉ.पुष्पा मिश्रा, डां संदीप यादव, डॉ.संजीव कुमार, डॉ.रूबी, डॉ.विजय शंकर पाण्डेय, डां प्रमोद शंकर पाण्डेय आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap