13500 नशीला कैप्सूल हुआ जप्त,एक गिरफ्तार गया जेल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
सिकटा थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव पुरैना के नजदीक एसएसबीऔर पुलिस नेभारी मात्रा में नशीला कैप्सूल जप्त किया है,इसके साथ ही इसका तस्करी करने वाले को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पकड़ाया अभियुक्त सिकटा थानाक्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी,मनोज कुमार,उम्र 53 वर्ष बताई गई है।थानाअध्यक्ष,नीतीश कुमार मौर्य ने संवाददाता को बताया कि यह नेपाल के बॉर्डर से होते हुए इस क्षेत्र में लाया जा रहा था।सूचना मिलते ही पुरैनिया के नजदीक बॉर्डर पर
पुलिस बल पिलर संख्या 408/2 पर तैनात कर दी गई,
इसी बीच अभी तो झूठ के बारे में समान लाद कर चला आ रहा था,पुलिस को देखकर भागने लगा,पुलिस ने खदेड़ कर उसको पकड़ लिया। बुरी को जब तलाशी ली गई तो उसमें से नशीली पदार्थ का 50 ग्राम का दवाइयां 1350 पीस निकली। इस दवाइयां में से 100 कैप्सूल जांच हेतु भेज दिया गया,शेष को सुरक्षित रख लिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद हीआगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारीअभियान में सिकटा थाना के पुलिस के कई स्तर के पुलिसकर्मी शामिल थे।