नगर पंचायत घुघली में अध्यक्ष एवं सभासदों को अपर जिलाधिकारी ने दिलाई गोपनीयता की शपथ।
घुघली, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के नगर पंचायत घुघली में जेएमडी मैरेज लान में अपर उप जिलाअधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्र ने नव निर्वाचित अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल और अन्य 11 सभासदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि हम पांच वर्ष के कार्यकाल में नगर में ठप पड़े विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे। लोगों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए धन की कमी आड़े नही आने देंगे। शासन स्तर पर प्रयास कर विकास के लिए भरपूर धन की व्यवस्था की जायेगी।
एक्सीलेंट स्कूल की बच्ची ने किया नव निर्वाचित चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही का किया स्वागत बोली घुघली नगर का खूब विकास कीजिये।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही, प्रमुख संघ के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन सुरेश रुंगटा, जनार्दन प्रसाद गुप्त, डॉ राजेश सिंह, सीताराम पांडेय, दिनेश पांडेय, चन्दन सिंह, शैलेश दुबे, संजय मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।