2 हजार भूमिहीनों के बीच वितरण किए जाएंगे परचे।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
राजस्व विभाग के द्वारा 2 हजार भूमिहीनों को उनके जमीनों के पर्चे बांटने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। अभियान बसेरा पार्ट 1 में 8655 भूमि परिवारों के बीच पर्चा का विवरण किया गया था जबकि अभियान बसेरा पार्ट 2 में वित्तीय वर्ष 2324 में 2 हजार से अधिक भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया जाना है,इसके लिए सभी संबंधित अंचलों से भूमि का विवरण मांगा जा रहा है,अभियान बसेरा पार्ट 1में जिन भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा बांटा गया था,उनमें से 540 ऐसे परिवार हैं,जिनको भूमि की आवश्यकता है।