भ्रमण दर्शन रथ को जिला मत्स्य पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला मत्स्य पदाधिकारी, गणेश राम ने भ्रमण दर्शन हेतु 90सदस्यी मत्स्य कृषिको के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान उन्होंने कहा कि पहले प्रशिक्षण प्राप्त करें फिर रोजगार भी मिल जाएगा।स्वरोजगार पाने का सुनहराअवसर है,जिसे मत्स्य कृषक, हैचरी,मत्स्य विकास, बायो फ्लौक तकनीक से मत्स्य उत्पादन करने वाले किसान से सीधे वार्ता कर एवं उनके किए जा रहे कार्यों का देखसुन करने हेतु मत्स्य पालको दल भ्रमण पर भेजा गया,जिससे उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर तकनीक को सीख सकें और अपने घर लौटकर कर क्षेत्र में उसका उपयोग करेंगे,जिससे जिले का उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी संभव होगी।इसमें टीम के तीन पदाधिकारी को भेजा गया,इस मौके पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी में,जय भारती, नोडल पदाधिकारी,सीताराम कुमार,नीरज कुमार, अमृता कुमारी,भरत पटेल, पियूष रंजन ,रोहित शर्मा,अनुष्का जोशी,दिनेश कुमार,संजीव कुमार,पूजा कुमारी एवं मत्स्य कृषकों में,हरिनारायण मुखिया दिलीप कुमार,हरदेव चौधरी, रामायण चौधरीआदि शामिल रहे।