मजिस्ट्रेट चेकिंग में 32 बेटिकट यात्री पकड़ाये, जुर्माना हुआ वसूल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय बेतिया रेलवे स्टेशन पर,मजिस्ट्रेट चेकिंग चला, जिसमें 32 बिना टिकट यात्री पकड़ाये,जिनसे 24 हजार 200 जुर्माना वसूल किया गया। संवाददाता को इस बात की जानकारी नरकटियागंज रेल प्रभारी,अब्दुल हन्नान अंसारी ने दी। संवाददाता को बताया कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस,75226 पैसेंजर ट्रेन 15215 तथा सप्तक्रांति एक्सप्रेस12557 ट्रेनों की जांच की गई,जांच के दौरान 32 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया,दो यात्रियों को टीआरसी पर छोड़ा गया,शेष 30 यात्रियों से 24 हजार 200 जुर्माना वसूल किया गया। इस अवसर पर टीटीई, मनोज शाह,पंकज प्रभाकर, धर्मेंद्र कुमार राय,विकास कुमार पांडे,एवं अर्जुन कुमार शामिल थे।
समस्तीपुर के सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक,राजेश कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।